देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थों का निर्माण करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं और मन:प्रभावी मादक पदार्थों के निर्माण और उनकी आपूर्ति में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि देश भर में फैले इस गिरोह के सदस्य अल्प्राजोलम टैबलेट, ट्रिप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड और कोडीन फॉस्फेट सिरप का निर्माण और उसकी आपूर्ति कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की गोलियां और सिरप बरामद किए गए और ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड तथा कोडीन फॉस्फेट सिरप बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों सहित पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आगरा निवासी समलुद्दीन उर्फ ​​सादिक (28), नरेला निवासी मोहम्मद गुलजार (34) और उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी सलमान (28) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले विभिन्न वितरण चैनलों से संबंध हैं, जो एक जटिल अंतर-राज्यीय अभियान का संकेत देता है।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा,‘‘पच्चीस दिसंबर को मिली एक गुप्त सूचना के बाद पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया गया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)