नयी दिल्ली, 31 अगस्त बिहार और असम में हत्या के चार मामलों में वांछित एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यहां गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मूल से रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले दबलू यादव को ओखला मंडी से गिरफ्तार किया गया जहां वह छिपकर रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि यादव असम के गुवाहाटी स्थित पलटन बाजार में अपने एक भतीजे की हत्या और अन्य मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि यादव ने अपने भतीजे अवधेश यादव की हत्या के लिए पंकज राम और बलराम पासवान को सुपारी दी और इस साल 21 फरवरी को अवधेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने बताया कि दबलू यादव को सोमवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे ओखला मंडी से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह अवधेश की हत्या के बाद से करीब छह महीने से फरार था।
सिंह ने बताया कि दबलू यादव के पास से .315 बोर पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए और उसके खिलाफ सशस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY