देश की खबरें | दिल्ली: तेज रफ्तार कार के डीटीसी बस से टकराने की घटना में एक व्यक्ति घायल

नयी दिल्ली, 28 अगस्त दिल्ली में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद कथित तौर पर अनियंत्रित होकर डीटीसी बस से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार 30-वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल की पहचान पूर्वी पंजाबी बाग निवासी आशीष गुप्ता के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जन्माष्टमी पार्क के पास रिंग रोड पर हुई।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल के मुताबिक, ''मौके पर पहुंची पुलिस को एक कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली। पूछताछ के दौरान पता चला कि कार का चालक वाहन को तेज गति से चला रहा था। तभी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद अनियंत्रित हो कर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस से टकरा गई।''

पुलिस ने कहा कि घायल को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटनाओं का क्रम स्थापित किया जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)