नयी दिल्ली, एक जनवरी मध्य दिल्ली के बापा नगर इलाके में बुधवार को चार लोगों द्वारा पीटे जाने के बाद 35-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कथित तौर पर शराब के नशे में व्यक्ति की पिटाई की।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे उस समय हुई, जब मोहित कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने बताया, “चारों आरोपियों में से तीन मोहित के घर में किराएदार के रूप में रह रहे थे।”
उन्होंने बताया कि उनके (आरोपियों और मोहित) बीच बहस छिड़ गई, जो हिंसक हो गई और इस झगड़े में मोहित को गंभीर चोटें आईं।
अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हर्षवर्धन ने बताया कि घटना के छह घंटे के भीतर सभी चार आरोपियों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी स्थानीय डेनिम कारखानों में काम करते हैं और अपने आधार कार्ड के विवरण का हवाला देते हुए खुद को नाबालिग बता रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, अधिकारी उनकी सही उम्र का पता लगाने में जुटे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)