नयी दिल्ली, दो जून विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच बाजार में फसल की कम आवक और स्थानीय मांग के कारण दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन और सीपीओ एवं पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार का रुख रहा जबकि गुजरात में नई फसल की आवक होने से मूंगफली कीमतों में हानि दर्ज हुई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन की बिजाई शुरु होने से पहले इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाये जाने से इसकी कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव हुआ। जबकि गुजरात में मूंगफली की नयी फसल मंडियों में आने से मूंगफली के भाव में गिरावट आई।
यह भी पढ़े | Monsoon 2020: केरल में झमाझम बारिश, पूरे देश के लिए भी अच्छी खबर, जानें मानसून की बड़ी अपडेट.
सरकार की ओर से सरसों की एमएसपी पर खरीद जारी रहने और किसानों द्वारा बाजार में अपनी ऊपज कम लाने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया। किसान अब औने पौने दाम पर मंडी में सरसों की बिक्री करने से बच रहे हैं और इसी वजह से मंडी में सरसों की कम आवक हो रही है।
लॉकडाऊन में ढील के बाद सस्ते तेल की स्थानीय मांग बढ़ने के कारण सीपीओ एक्स कांडला और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया।
यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Highlights: पीएम मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुला, अब ज्यादा सावधानी की जरूरत.
सूत्रों ने कहा कि आयात शुल्क मूल्य बाजार भाव के अनुरूप नहीं निर्धारित किये जाने से विदेशों से सस्ते खाद्यतेल का आयात बढ़ता है और स्थानीय तिलहन उत्पादक किसानों को नुकसान होता है। उन्होंने बाजार भाव के अनुरूप आयात शुल्क मूल्य निर्धारित किये जाने की मांग की।
मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,600- 4,650 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना - 4,815- 4,865 रुपये।
वनस्पति घी- 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,700 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,955 - 2,005 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,720 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,575 - 1,720 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,645 - 1,765 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,750 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,600 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,750 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,820 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,600 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,250 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,500 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,000- 4,025 लूज में 3,800--3,825 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)