Monsoon 2020: केरल में झमाझम बारिश, पूरे देश के लिए भी अच्छी खबर, जानें मानसून की बड़ी अपडेट
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच केरल (Kerala) में मानसून (Monsoon 2020) ने 1 जून को दस्तक दे दी है. मानसून अपने निर्धारित समय से एक जून को केरल पहुंच गया है. केरल में झमाझम बारिश हो रही है और इसके साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी इस सीजन में झमाझम बारिश का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है.  IMD के अनुसार एक जून को केरल में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. यह अपनी निर्धारित रफ्तार से ही देश के दूसरे हिस्से की ओर बढ़ेगा.

बारिश के वितरण के बारे में भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक, आनंद शर्मा ने बताया, उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में सामान्य से 107 फीसदी बारिश का अनुमान है. यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने बताया सेंट्रल इंडिया में 103 फीसदी, दक्षिणी क्षेत्र में 102 फीसदी और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश सामान्य के मुकाबले 96 फीसदी होने की संभावना है. यह भी पढ़ें- North India Rain Alert: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ होगी बारिश.

देशभर में अच्छी बारिश का अनुमान-

आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत में सामान्य से अधिक मानसून की वर्षा होने की संभावना है, वहीं मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य बारिश होगी. हालांकि पूर्वोत्तर भारत में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून देश के सभी हिस्सों में समय पर पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने बताया, अनुमान है कि पूरे देश में मानसून 8 जुलाई तक पहुंच जाएगा. भू विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. माधवन नायर राजीवन ने कहा कि अच्छे मानसून के लिए स्थितियां अनूकूल हैं.