North India Rain Alert: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई हिस्सों को मंगलवार को भारी बारिश का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अपने मौसम बुलेटिन में यह जानकारी दी. वेदर एजेंसी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के करनाल, सोनीपत, हरियाणा के पानीपत और शामली, बागपत, गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, संभल सहित कई क्षेत्रों में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. राष्ट्रीय राजधानी में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी.

IMD ने कहा, अगले 20 घंटों के दौरान करनाल, सोनीपत, हरियाणा के पानीपत और हरियाणा के शामली, बागपत, गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ और दिल्ली के कई स्थानों पर और 20-40 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी और तेज हवाएं चलेंगी." उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है. यह भी पढ़ें- Monsoon 2020: केरल में मॉनसून की एंट्री के बाद मौसम विभाग ने कहा- देशभर में इस साल सामान्य होगी बारिश.

उत्तर भारत में आंधी और बारिश का अनुमान-

मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. उत्तर पश्चिमी भारत में जून के पहले सप्ताह में मौसम पर एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने की आशंका के साथ, 8 जून से पहले दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव के वापस लौटने की संभावना नहीं है.

वहीं सोमवार 1 जून को केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सही समय पर भारत आया है. मौसम विभाग ने 1 जून को मानसून आने की संभावना जताई थी.

उम्मीद है कि मानसून देश के बाकी हिस्से में भी समय पर पहुंच जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे देश में मानसून 8 जुलाई तक पहुंच जाएगा. IMD महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि मानसून (जून से सितंबर) में 102 फीसदी बारिश होगी. इसमें 4% ज्यादा या कम की गुंजाइश है.