देश की खबरें | दिल्ली मेट्रो: केबल चोरी होने से ‘ब्लू लाइन’ पर सेवाएं प्रभावित

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर मोती नगर और कीर्ति नगर स्टेशन के बीच ‘केबल’ चोरी होने के कारण बृहस्पतिवार को सेवाएं प्रभावित रहीं जिससे यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा कि प्रभावित खंड पर पूरे दिन मेट्रो का परिचालन धीमी गति से होगा और सेवाओं में कुछ देरी होगी।

मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ द्वारका को वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।

डीएमआरसी ने कहा कि मोती नगर और कीर्ति नगर स्टेशन के बीच बदमाशों द्वारा ‘सिग्नलिंग केबल’ की चोरी और लाइन को क्षति पहुंचाने का मामला प्रतीत होने के बाद ‘ब्लू लाइन’ पर सुबह से मेट्रो सेवाओं को नियंत्रित कर दिया गया।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ट्रेन का परिचालन धीमी गति से होगा।

गति धीमी होने के कारण यात्रियों को लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, जिससे स्टेशन और ट्रेन में बहुत अधिक भीड़ रही।

नोएडा से जीटीबी नगर जाने वाले शुभंकर सिंह ने बताया कि मेट्रो के धीमी गति से चलने के कारण उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई।

डीएमआरसी ने कहा, ‘‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ‘ब्लू लाइन’ पर केबल चोरी से उत्पन्न हुई समस्या से रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही निपटा जाएगा और दिन में प्रभावित खंड पर मेट्रो सीमित गति से चलेंगी, जिससे सेवाओं में कुछ देरी होगी।’’

डीएमआरसी ने कहा कि हालांकि ‘ब्लू लाइन’ के अन्य हिस्सों में सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)