देश की खबरें | दिल्ली : मादक पदार्थ की बरामदगी मामले में छह लोगों के खिलाफ एलओसी जारी

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कोकीन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक समेत छह लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जिन छह लोगों के खिलाफ एलओसी जारी किया गया है उनमें भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है, जो पश्चिमी दिल्ली से 208 किलोग्राम नशीले पदार्थ की नवीनतम बरामदगी से पहले देश छोड़कर भाग गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ब्रिटिश नागरिक सविंदर सिंह पिछले महीने 208 किलोग्राम मादक पदार्थ की खेप ले जाए जाने की निगरानी के लिए भारत आया था और संदेह है कि यह खेप दक्षिण अमेरिकी देशों से लाई गई थी।

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन भागने से पहले सिंह दिल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर 25 दिन बिताये थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के तुरंत बाद वह ब्रिटेन भाग गया । उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां दो अक्टूबर को की गईं थीं।

जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "अभी तक हमने छह लोगों के खिलाफ एलओसी जारी की है जिनमें से कुछ विदेशी नागरिक हैं। इनमें से एक वह व्यक्ति है, जिसने पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में 208 किलोग्राम कोकीन छिपाकर रखा था, और ब्रिटेन भाग गया था।"

अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल एक दर्जन लोगों पर दिल्ली पुलिस की नजर है।

इससे पहले पुलिस ने गिरोह के सरगना वीरेंद्र बसोया उर्फ ​​वीरू के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। माना जा रहा है कि वह दुबई में रह रहा है।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी दिल्ली में एक किराये की दुकान से 2,080 करोड़ रुपये मूल्य की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। यह एक सप्ताह में बरामद की गयी नशीले पदार्थ की दूसरी बड़ी खेप थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)