Delhi liquor scam: केजरीवाल को CBI के समन पर बोले कपिल सिब्बल, बीजेपी ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहती है

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किए जाने को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।

कपिल सिब्बल

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किए जाने को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहता है और वह उसके खिलाफ खड़े होने वाले नेताओं की छवि ‘खराब’ करने की कोशिश कर रहा है.

सिब्बल ने सभी विपक्षी दलों से जांच एजेंसियों के इस ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाने का आग्रह किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक ऐसे सभी दल एक साथ खड़े नहीं होंगे, तब तक भाजपा से मुकाबला करना मुश्किल होगा. यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: शराब घोटाले में 16 अप्रैल को सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेगी CBI, थोड़ी देर में AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्होंने एक बयान में कहा, “वे (भाजपा) ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहते हैं और सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं. हमने देखा है कि कैसे उन्होंने झारखंड, छत्तीसगढ़ और केरल के मुख्यमंत्रियों तथा अन्य विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया है.” सिब्बल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए संविधान की दसवीं अनुसूची के प्रावधानों का दुरुपयोग किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी नेताओं की छवि ‘खराब’ करना चाहती है और इसके लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का ‘दुरुपयोग’ कर रही है.

उन्होंने कहा कि इसलिए सत्ता पक्ष को पहले से पता होता है कि उसे कितनी सीटें मिलेंगी. सिब्बल ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पहले ही अंदाजा लगा लिया था, क्योंकि वह सरकार पर हमलावर थे और उन्हें अन्य विपक्षी नेताओं की तरह ही निशाना बनाए जाना तय था.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने

इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था.

केजरीवाल को समन जारी किए जाने के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया, “सीबीआई ने केजरीवाल को तलब किया. भाजपा ने कहा : कानूनी प्रक्रिया है. मेरा कहना है : उत्पीड़न हो रहा है.” संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय के तौर पर चुने गए थे.

उन्होंने हाल में गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ का गठन किया था, जिसका मकसद अन्याय के खिलाफ लड़ना है. सीबीआई के बयान के मुताबिक, केजरीवाल को एक गवाह के तौर पर जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे एक साजिश बताया और पुष्टि की कि केजरीवाल रविवार को एजेंसी के सामने पेश होंगे. भाजपा ने शुक्रवार को ‘आप’ संयोजक केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए उन पर कथित शराब नीति घोटाले का “मास्टरमाइंड” होने का आरोप लगाया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\