नयी दिल्ली, 16 सितंबर : राष्ट्रीय राजधानी में 2019 की तुलना में 2020 में कोविड-19 महामारी एवं लॉकडाउन के बाद महिलाओं के विरूद्ध अपराध करीब 25 फीसद कम हुए. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) ने यह जानकारी दी है.
ब्यूरो के अनुसार शहर में 2020 में महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 10,093 दर्ज किये गये जबकि उसके पिछले साल इस तरह के 13,395 मामले सामने आये थे, यानी 2019 की तुलना में 2020 में महिलाओं के विरूद्ध 24.65 फीसद कम अपराध हुए. यह भी पढ़ें : Bihar: गया में मोटरसाइकिल की चोरी के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ़्तार किया
ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार 2020 में यहां शील भंग करने के इरादे से महिलाओं पर हमले के 1840, अपरहण के 2938 बलात्कार के प्रयास के नौ तथा बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या का एक मामला दर्ज किया गया. दिल्ली पुलिस ने सदैव इस बात पर बल दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा उसकी शीर्ष प्राथमिकता है.