जरुरी जानकारी | राजधानी के पांच बाजारों की ‘तस्वीर’ बदलेगी दिल्ली सरकार, व्यापारियों ने किया स्वागत

नयी दिल्ली, 13 जून व्यापारी संगठनों ने दिल्ली सरकार के पांच बाजारों के पुनर्विकास के फैसले का स्वागत किया है। व्यापारियों का कहना है कि यह उनकी लंबे समय से लंबित मांग थी और इससे उन्हें अपना कारोबार सुधारने में मदद मिलेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर जैसे बाजारों का पुनर्विकास करेगी और इन्हें ‘विश्वस्तरीय’ बनाएगी।

व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि इन बाजारों का सौंदर्यीकरण जल्द शुरू होगा। इसका लाभ उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को मिलेगा।

सरोजनी नगर मार्केट के एक प्रतिनिधि ने कहा कि इस बाजार का काफी समय से पुनर्विकास किए जाने की जरूरत थी। पिछले कई साल से यहां कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है।

सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, ‘‘हम दिल्ली सरकार के आभारी हैं। हमारे बाजार में मरम्मत की काफी समय से जरूरत है। टाइलें टूटी हुई हैं, बिजली की फिटिंग की हालत काफी खराब है।’’

उन्होंने कहा कि हमारा बाजार कपड़ों का बड़ा केंद्र है। दिल्ली के लोग और बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं।

कमला नगर मार्केट एसोसिएशन ने भी उम्मीद जताई कि पुनर्विकास या सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू होगा।

एसोसिएशन ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जबकि किसी सरकार ने व्यापारियों की इस मांग के बारे में सोचा है। कमला मार्केट पुराना बाजार है और इसमें 1950 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। हमें उम्मीद है कि जल्द यह विदेशी बाजारों की तरह दिखाई देगा।’’

दिल्ली सरकार की परियोजना के तहत इन बाजारों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और बुनियादी सुविधाएं बेहतर की जाएंगी।

लाजपत नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव अश्विनी मारवाह ने कहा कि सौंदर्यीकरण से बाजार की स्थिति में सुधार होगा।

इस बीच, केमिकल मर्चेंट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील गोयल ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)