देश की खबरें | दिल्ली सरकार अपने तीन अस्पतालों में ज्यादा संख्या में आईसीयू बेड लगाएगी : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 26 जून दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सरकारी सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगाएगी।

ऑनलाइन प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 74,000 मामले सामने आए हैं जिनमें से 45,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, जवान के साथ एक बच्चे की मौत.

केजरीवाल ने कहा कि मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 स्थिति ‘‘अब भी नियंत्रण में है।”

उन्होंने कहा, “हमने जांच की क्षमता तीन गुना बढ़ा दी है और इसलिए शहर में मामले बढ़ रहे हैं।”

यह भी पढ़े | COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण 28 जून से पूरे कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में लॉकडाउन लागू, सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे: हिमंत बिस्वा सरमा: 26 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल में सरकार बड़े पैमाने पर और आईसीयू बेड लगाने वाली है। साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 10 दिनों में होटलों में कोविड-19 मरीजों के लिए पहले ही 3,500 बेड उपलब्ध करा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि घरों में पृथक रह रहे कोविड-19 के मरीजों को नब्ज मापने वाले ऑस्कीमीटर दिए गए हैं और यह बीमारी के खिलाफ “सुरक्षा चक्र” की तरह काम करेगा।

केजरीवाल ने कहा कि सरकार को शहर में 200 मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)