नयी दिल्ली, 30 अप्रैल दिल्ली सरकार ने ''पृथक वार्ड में बिस्तरों की कमी'' होने की सूरत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए दो और निजी अस्पताल चिन्हित किए।
30 अप्रैल को जारी एक आदेश में दिल्ली स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने दो निजी अस्पतालों महा दुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल और सर गंगा राम सिटी अस्पताल में कोविड-19 के पुष्ट अथवा संदिग्ध मरीजों को भर्ती किए जाने की घोषणा की।
महा दुर्गा में 100 पृथक-वास के बिस्तर होंगे जबकि सर गंगा राम में 120 बिस्तरों की सुविधा रहेगी।
इन अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को तीन मई से पहले पृथक वार्ड की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को एलएनजेपी अस्पताल को परिसर में कोविड-19 के मरीजों के लिए तत्काल प्रभाव से डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
एक आदेश में सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को डायलिसिस कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एलएनजेपी अस्पताल को एक बाहरी एजेंसी के जरिए कोविड-19 के ऐसे सभी मरीजों को डायलिसिस की उपयुक्त सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है, जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)