दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां  मौके पर मौजूद
भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली:  उत्तरी दिल्ली में स्थित भलस्वा लैंडफिल साइट (Bhalswa Landfill Site) पर शुक्रवार दोपहर को आग लग गई. दमकल विभाग के अधिकारियों (Fire Department Officials) ने बताया कि उन्हें अपराह्न 1:52 बजे आग लगने की सूचना मिली.  जिसके तुरंत बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. फिलहाल आग पर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार इससे पहले 26 अप्रैल को भी भलस्वा लैंडफिल स्थल में आग लग गयी थी. जिसके काफी मशक्कत के बाद  बुझाया गया.

 भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग:

बता दें कि इससे पहले  इस साल पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट में पांच बार आग लगने की घटना हुई है. 28 मार्च को वहां लगी आग पर काबू पाने में 50 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)