देश की खबरें | दिल्ली चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के 1,000 से ज्यादा मामले दर्ज

नयी दिल्ली, चार फरवरी दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1,076 मामले दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने इन मामलों के सिलसिले में 34,250 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है।

अधिकारी के मुताबिक, ये मामले सात जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर तीन फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने के बीच दर्ज किए गए। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को होगा, जबकि नतीजे शनिवार को आएंगे।

चुनाव से पहले पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियारों, शराब एवं नशीले पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है।

अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने अब तक 469 अवैध हथियार और 513 कारतूस जब्त किए हैं, जबकि 491 लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 1,10,093 लीटर अवैध शराब जब्त की है और 1,381 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 77.9 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 196.602 किलोग्राम मादक पदार्थ और 1,200 से ज्यादा प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए गए हैं तथा इनके सिलसिले में 177 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक 11.36 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली चुनाव के संबंध में अब तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है, जिसमें 88 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, 81 करोड़ रुपये मूल्य के बहुमूल्य धातु और लगभग 40 करोड़ रुपये नकद शामिल है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल मंच के माध्यम से 7,500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 7,467 का समाधान कर दिया गया है, जबकि 32 शिकायतें प्रक्रियाधीन हैं। सी-विजिल एक ऐसा मंच है, जो नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने की सुविधा देता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)