नयी दिल्ली, 22 जुलाई दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करने और उन्हें फिर से तलब किये जाने के खिलाफ दूसरे दिन शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पार्टी नेता और कार्यकर्ता हाथों में बैनर लेकर और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छतरपुर की अग्रवाल धर्मशाला पर एकत्रित हुए।
प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र पर कांग्रेस नेताओं को ‘परेशान’ करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाया है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने और उन्हें डराने के लिए विभिन्न एजेंसियों का इस्तेमाल करती रही है, लेकिन हम इस तरह की चालों से नहीं डरेंगे और केंद्र सरकार के झूठ को उजागर करने के लिए किसी भी जांच का डटकर सामना करेंगे। उन्होंने (केंद्र ने) ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के जरिये कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को यातनाएं देने की साजिश रची है।’’
कुमार ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता ‘सच’ और ‘जनता के हितों के संरक्षण’ की लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा सरकार ने अपने निहित स्वार्थों की खातिर लोकतंत्र के मायने बदल दिये हैं। अभिव्यक्ति की आजादी को प्रतिबंधित कर दिया गया है और जो लोग प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन्हें उत्पीड़ित और गिरफ्तार भी किया जाता है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)