दुबई, नौ नवंबर दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस को चेतावनी दी कि मंगलवार को होने वाले फाइनल में उनकी टीम को हल्के में नहीं लें क्योंकि उसका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।
चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटलस के खिलाफ फाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी जो पहली बार फाइनल खेलेगी।
यह भी पढ़े | IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने पर युवराज सिंह ने शिखर धवन को किया ट्रोल.
इसके अलावा मुंबई की टीम ने सत्र के दौरान पिछली तीन भिड़ंत में जीत हासिल की है।
पोंटिंग ने सोमवार को कहा, ‘‘अब पीछे के प्रदर्शन को देखते हुए हम खुश हैं, यह अच्छा सत्र रहा लेकिन हम यहां आईपीएल जीतने के लिये हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। ’’
यह भी पढ़े | IPL 2020: मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स पहली और मुंबई इंडियंस पांचवीं बार चैम्पियन बनना चाहेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन हम अंत की ओर थोड़े असफल रहे। पर खिलाड़ियों ने तीन में से दो बहुत अच्छे मैच खेले और उम्मीद है कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा सकते हैं। ’’
पोंटिंग ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि हमने मैच गंवा दिये। प्रत्येक टीम ने कुछ मैच जीते, कुछ गंवाये लेकिन हमारी सारी हार ग्रुप में मिली और लय को बदलना काफी मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों ने कर दिखाया और हम अब फाइनल में हैं और मुझे लगता है कि हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट आना बाकी है। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY