देश की खबरें | दिल्ली मंत्रिमंडल ने छतों पर तीन किलोवाट के सौर पैनल के लिए 30,000 रुपये की सब्सिडी की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 20 मई दिल्ली मंत्रिमंडल ने छत पर तीन किलोवाट के सौर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी दिये जाने को मंगलवार को मंजूरी दी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों के तहत कूड़ा हटाने वाली मशीनों, ‘एंटी-स्मॉग गन’, ‘मैकेनिकल रोड स्वीपर’ और ‘वाटर स्प्रिंकलर’ (पानी का छिड़काव करने की मशीन) की खरीद को भी मंजूरी दी है।

सिरसा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रति किलोवाट 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी गई है, जो करीब 30,000 रुपये होगी।’’

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी देती है।

सिरसा ने यह भी कहा कि सरकार बैंकों से गठजोड़ करेगी, ताकि लोगों को सौर पैनल लगाने के लिए लगने वाले शुल्क पर आसानी से ऋण मिल सके।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और हर महीने 4,200 रुपये की बचत होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)