देश की खबरें | दिल्ली: भाजपा ने चित्रा विहार की झुग्गी बस्तियों में बिजली के ज्यादा बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, एक सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्वी दिल्ली के चित्रा विहार की झुग्गी बस्तियों में बिजली के ज्यादा बिल और गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने झुग्गी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव और बिजली, पानी के ज्यादा बिल तथा गंदे पानी की आपूर्ति का आरोप लगाया।

सचदेवा ने कहा, ‘‘इन झुग्गीवासियों की क्या गलती है कि उन्हें गंदा पानी मिल रहा है। वे दिल्ली में रहते हैं, जहां केजरीवाल झूठे वादे करते हैं और कोई वादा पूरा नहीं करते।’’

झुग्गीवासी श्याम बाई ने कहा, ‘‘समस्या यह है कि हमें साफ पानी नहीं मिल रहा है।’’

उन्होंने पीटीआई-वीडियो से कहा, ‘‘हम यहां 40 साल से रह रहे हैं। कोई भी हमें रहने के लिए जगह नहीं दे रहा है। हम इतनी बड़ी मात्रा में बिजली बिल का भुगतान करके तंग आ चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास शौचालय के लिए जगह नहीं है। परिवार में 12 लोग हैं और हमें खाने के लिए केवल 15 किलोग्राम अनाज मिलता है।’’

झुग्गी बस्ती में रहने वालीं ज्योति ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि यहां कम से कम एक स्वास्थ्य केंद्र हो ताकि हमें छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दूर न जाना पड़े।’’

सचदेवा ने कहा कि अगले कुछ महीनों में दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं और जब राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा, तो इन सभी बिल का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैंने इन सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे बिल अपने पास ही रखें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)