नयी दिल्ली, 10 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए बुधवार को डीडीयू मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं, जिससे भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। किसी को कोई चोट नहीं आई।"
आम आदमी पार्टी की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को खारिज कर दिया था।
भाजपा ने उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की।
केजरीवाल ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि वह उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपनी याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने के केजरीवाल के अनुरोध पर गौर करेंगे। उन्होंने केजरीवाल के वकील से एक ईमेल भेजने को कहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)