देश की खबरें | दिल्ली में शुष्क मौसम के साथ हुई दिन की शुरुआत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 19 सितम्बर मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है।

दिल्ली में पिछले 11 दिन से बारिश नहीं हुई है, जबकि मानसून अभी खत्म नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े | Agriculture Reform Bill 2020: कांग्रेस नेता का दावा, कृषि विधेयक कॉर्पोरेट संस्कृति को बढ़ावा देगा.

सफदरजंग वेधशाला ने आठ सितम्बर को 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी।

बारिश में कमी के कारण पिछले कुछ दिनों में तापमान में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़े | Sardar Tara Singh Passes Away: पूर्व बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा, मुंबई के लीलावती अस्पताल में ली अंतिम सांस.

शुक्रवार को शहर के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सितम्बर में दिल्ली में अभी तक 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

सफदरजंग वेधशाला ने इस महीने सामान्य 94.9 मिमी की तुलना में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)