नयी दिल्ली, 21 जून फिल्मों में सेट पर लाइट तकनीशियन के तौर पर काम करने वाले 22 वर्षीय एक युवक ने शनिवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मैदानगढ़ी से सुबह के समय पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना मिली कि राज प्रसाद नाम के एक युवक ने एक इमारत से छलांग लगा दी और ऐसा प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है।
मैदानगढ़ी थाने से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां युवक अचेत अवस्था में मिला।
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान छतरपुर के सुमन चौक निवासी राज के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला था।
अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला कि प्रसाद फिल्मों में सेट पर लाइट तकनीशियन के रूप में काम करता था। उसके परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।”
राज के परिवार में उसकी मां, भाई और बहन हैं।
राज के भाई राहुल प्रसाद ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि उसे संदेह था कि इमारत में ‘सेक्स रैकेट’ चल रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY