नयी दिल्ली, 29 नवंबर दिल्ली के रोहिणी के एक निजी स्कूल को शुक्रवार को बम विस्फोट की धमकी का ईमेल मिला। यह स्कूल प्रशांत विहार के उस स्थल के एक किलोमीटर दायरे में है जहां बृहस्पतिवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई।
एक अधिकारी के अनुसार, ‘वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल’ (वीजीएस) को सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर आए बम विस्फोट की धमकी के ईमेल को लेकर दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली।
स्कूल उस जगह से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां बृहस्पतिवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी अफवाह साबित हुई।
स्कूल अधिकारियों ने सूचना जारी कर अभिभावकों को सुबह 11 बजे तक अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने का अनुरोध किया था।
स्कूल की ओर से अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा गया है, ‘‘स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’
वीजीएस की प्रधानाचार्य डॉ. नमिता सिंघल ने कहा कि स्कूल की आधिकारिक ईमेल पर बम की धमकी मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘ईमेल मिलने के बाद हमने सभी छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल से बाहर निकाल लिया।’’
रति अवस्थी की 12 वर्षीय बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने कहा, "हम शहर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बहुत चिंतित हैं। हम अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में कैसे आश्वस्त महसूस कर सकते हैं?"
उन्होंने कहा कि कल ही स्कूल से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर प्रशांत विहार में बम विस्फोट हुआ था और आज स्कूल को ही बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
उन्होंने कहा, "जैसे ही मुझे बम की धमकी के बारे में स्कूल से संदेश मिला, मैं सन्न रह गई और तुरंत वहां पहुंची।"
उन्होंने कहा कि अपने बच्चे को स्कूल भेजने के बाद भी वह लगातार खौफजदा रहेंगी।
अवस्थी ने कहा, ''मैं उसकी पढ़ाई नहीं रोक सकती, लेकिन ऐसी खबरें मुझे डरा देती हैं।'' अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कम तीव्रता वाले इस विस्फोट से करीब 40 दिन पहले इसी क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) स्कूल के पास विस्फोट हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी) (सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाली शरारत), सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा चार और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन के तहत प्रशांत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर विस्फोटक सामग्री फेंकने या लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)