Delhi: पुलिस वैन से कूदकर घायल हुए 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत
Death (Photo Credit: Pixabay)

नयी दिल्ली, तीन जनवरी: दिल्ली में बुधवार तड़के चलती पुलिस वैन से कूदने के बाद घायल हुए 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी अस्पतालों में बिस्तरों या उपकरणों की अनुपलब्धता की वजह से पीड़ित प्रमोद को चार अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में ले गए थे. उन्होंने कहा कि किसी अस्पताल में भर्ती न हो पाने के बाद सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर उसकी मौत हो गई.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने कहा, “शांति मोहल्ले के निकट एक महिला से छेड़खानी और गाली-गलौच के बाद गश्तकर्मी आरोपी को न्यू उस्मानपुर थाने ले गए थे. आरोपी नशे में था और उल्टी कर रहा था.” उन्होंने कहा, “अचानक वह खिड़की की शीशा खोलकर चलते वाहन से कूद गया.” अधिकारी ने कहा कि वह सड़क पर गिर गया, जिसके बाद उसे तुरंत जगप्रवेश चंद्र अस्पताल (जेपीसी) ले जाया गया, जहां उसे दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया.

तिर्की ने कहा, “घायल को एंबुलेंस से जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सीटी-स्कैन की अनुपलब्धता के कारण उसे भर्ती नहीं किया जा सका. उसे एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, लकिन आईसीयू वेंटिलेटर में बिस्तर न होने की वजह से उसे वहां भर्ती नहीं किया जा सका.” उन्होंने कहा, “इसके बाद घायल को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल प्राधिकारियों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया. उसे फिर से जगप्रवेश चंद्र अस्पताल लाया गया, जहां सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)