देश की खबरें | दिल्ली: अगस्त में हुई 378.5 मिमी बारिश

नयी दिल्ली, 29 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त में 378.5 मिमी बारिश हुई, जो पिछले 12 वर्षों में शहर में हुई सर्वाधिक बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने बृहस्पतिवार तक 378.5 मिमी वर्षा दर्ज की, जो अगस्त 2013 में दर्ज की गई 321.4 मिमी बारिश के पिछले उच्च रिकॉर्ड से अधिक है।

विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 15 वर्षों में सर्वाधिक बारिश 2010 में दर्ज की गई थी और उस दौरान शहर में 455.1 मिमी बारिश हुई थी।

विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अगस्त में अब तक की सर्वाधिक वर्षा 1961 में 583.3 मिमी दर्ज की गई थी।

बृहस्पतिवार की सुबह की बारिश के बाद सफदरजंग वेधशाला ने 77 मिमी बारिश दर्ज की, जिससे मानसून सत्र की कुल बारिश 825.5 मिमी हो गई।

यह आंकड़ा दिल्ली की वार्षिक औसत बारिश 762.3 मिमी को पहले ही पार कर चुका है।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)