देश की खबरें | रक्षा मंत्री ने किया लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 30 नवंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर आए और क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कई जगह रुककर किसानों और आम लोगों से संवाद किया।

रक्षा मंत्री और लखनऊ से लोकसभा सदस्‍य राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। राजनाथ सिंह ने किसान पथ (बाहरी रिंग रोड), टेढ़ी पुलिया का दौरा किया जहां विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसान नेता जगमोहन सिंह ने कहा- पीएम मोदी अपने ही मन की बात बोल रहे हैं, आज हम अपने मन की बात प्रधानमंत्री को सुनायेंगे, लेकिन यहां से हटेंगे नहीं.

लालकुआं इलाके को ऐशबाग से जोड़ने वाले फ्लाई ओवर का भी उन्‍होंने निरीक्षण किया।

भाजपा महानगर इकाई द्वारा जारी एक बयान में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने सबसे पहले किसान पथ का दौरा किया, जो सुल्तानपुर रोड से इंदिरा नहर तक है।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: अरविंद केजरीवाल बोले-दिल्ली बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों की सेवा में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता लगे हैं.

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 297 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का 10.11 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

किसान पथ की अपनी यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह ने विभिन्न स्थानों पर रुककर जनता और किसानों के साथ बातचीत की।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और सुरेश तिवारी ने लखनऊ सांसद का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया।

इसके पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख नेताओं ने राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच कर स्‍वागत किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)