खेल की खबरें | हरियाणा के खिलाफ गत चैम्पियन सौराष्ट्र मुश्किल में

हरियाणा के वामहस्त गेंदबाज निशांत सिद्धू ने सौराष्ट्र के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी।

इससे पहले सौराष्ट्र की पहली पारी में 145 रन के जवाब में हरियाणा ने 200 रन बनाये थे। दूसरे दिन के खेल के बाद सौराष्ट्र के पास महज 93 रन की बढ़त है और उसके पुछल्ले बल्लेबाज बचे हुए है।

दिन की शुरुआत में अंकित कुमार (74) और हिमांशु राणा (70) की अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

सौराष्ट्र के लिए धर्मेंद्रसिंह जडेजा (58 रन पर तीन विकेट), पार्थ भट्ट (34 रन पर तीन विकेट) और युवराजसिंह डोडिया (55 रन पर चार विकेट) ने हरियाणा की पारी को 67 ओवर में समेट को टीम को बड़े अंतर से पिछड़ने से बचा लिया।

सौराष्ट्र की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाये।

पुणे में ग्रुप के अन्य मैच में झारखंड के 403 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने एक विकेट पर 149 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। टीम के लिए पवन शाह ने नाबाद 64 और नौशाद शेख नाबाद 63 रन पर क्रीज पर मौजूद है।

दिल्ली में सेना ने रवि चौहान (107) और अंशुल गुप्ता (नाबाद 128) की शतकीय पारियों की मदद से राजस्थान के खिलाफ अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 424 रन बना लिये।

विदर्भ ने अहमदाबाद में मणिपुर को पारी और 90 रन से हराया। आदित्य सरवटे ने 10 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे मणिपुर की दूसरी पारी महज 65 रन पर सिमट गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)