रक्षा मंत्री ने सनातन धर्म पर उदयनिधि की टिप्पणियों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा

जैसलमेर (राजस्थान), चार सितंबर:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म पर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों को लेकर सोमवार को विपक्ष पर निशाना साधा और सवाल किया कि इसपर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत "चुप" क्यों हैं? राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तीसरे दौर की शुरूआत पर जैसलमेर के रामदेवरा में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया, उन्होंने कहा, ‘‘चंद्रयान तो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतर गया लेकिन 'राहुलयान' न तो लॉन्च हो सका और न ही लैंड हो सका.’’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों पर सिंह ने कहा, ‘‘मैं (राजस्थान के मुख्यमंत्री) अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं... आप क्यों नहीं बोलते.. क्यों नहीं सोनिया जी बोलतीं.. क्यों नहीं राहुल जी बोलते.. क्यों नहीं (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन) खरगे बोलते कि सनातन धर्म के बारे में आपकी सोच क्या है.’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि द्रमुक नेता ने सनातन धर्म को चोट पहुंचायी है और कांग्रेस इसपर चुप्पी साधे बैठी है. रक्षा मंत्री ने कहा विपक्षी गठबंधन में जितने लोग शामिल हैं उन्हें सनातन धर्म के अपमान के लिये क्षमा मांगनी चाहिए नहीं तो यह देश किसी भी सूरत में उन्हें माफ नहीं करेगा.

सिंह ने कहा कि द्रमुक नेता से उनकी टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘सनातन धर्म.. यह सनातन नित नूतन है.. चिर पुरातन है.. ना इसका कोई जन्म है ना कोई अंत है. पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हुए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश यदि कोई धर्म देता है तो यह सनातन धर्म ही देता है.’’ उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म है जिसमें चींटी को आटा और सांप को दूध पिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की जाती है. तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि ने आरोप लगाया है कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोनोवायरस, मलेरिया और डेंगू बुखार से की और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि नष्ट किया जाना चाहिए.

सिंह ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन इसलिये हुआ है कि मोदी जी की किसी भी सूरत में सत्ता में वापसी ना हो.. लेकिन गठबंधन की हालतक्या है.. इनकी हालत है नाम बड़ा और दर्शन छोटा.. नाम तो ‘इंडिया’ रख लिया है लेकिन मैं उनको बताना चाहूंगा कि यह नाम बहुत खतरनाक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई गठबंधन है तो वह देश के सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए होना चाहिए। लेकिन यह गठबंधन इसलिए हुआ है है ताकि मोदी को किसी भी हालत में सत्ता में नहीं आने दिया जाए.’’ राजनाथ ने कहा, ‘‘हमलोगों ने भी एक बार शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था.. हमलोग हार गये थे और आपने (विपक्ष गठबंधन) यदि ‘इंडिया’ बना लिया आपकी हार निश्वत है.. पक्की है.’’

भाजपा नीत राजग ने 2004 के लोकसभा चुनाव में 'इंडिया शाइनिंग' का नारा दिया था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. राजनाथ ने भारत के मंगलयान, चंद्रयान और आदित्य-एल1 जैसे अंतरिक्ष अभियानों का जिक्र करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों ने देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि भारत चांद पर पहुंच गया है, सूर्ययान लॉन्च किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया, ''कांग्रेस दबे स्वर में इस पर भी सवाल उठाने की कोशिश करती है, लेकिन जब देश का मूड देखती है तो चुप्पी साध लेती है.'' उन्होंने कहा कि चंद्रयान लॉन्च किया गया और सफलतापूर्वक लैंड किया गया लेकिन 20 साल तक 'राहुलयान' न तो लॉन्च किया जा सका और न ही लैंड किया जा सका.

रक्षा मंत्री सिंह ने राजस्थान में कांग्रेस पर हमला किया, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 'हिंदू-मुस्लिम' मुद्दे और 'पिछड़ों' का हवाला देकर राज्य में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत ड्राइवर की सीट पर बैठे हैं, लेकिन क्लच कोई और दबा रहा है और एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजा की जीत तय है. मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला.  भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार 'मुग़लिया सरकार' है और चुनाव में सत्ता से बाहर हो जायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कानून-व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, पेपर लीक और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला.

सभा को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को भाजपा की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा 18 दिनों में जोधपुर संभाग, अजमेर और नागौर जिलों के 51 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. पहली यात्रा की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को सवाई माधोपुर के रणथंभौर से की थी, जबकि दूसरी यात्रा की शुरुआत रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से की थी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से चौथी यात्रा का शुभारंभ करेंगे. परिवर्तन यात्राएं सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगी. यात्रा के दौरान पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए किसान चौपाल, मोटरसाइकिल रैलियां, महिलाओं की बैठक, दलित चौपाल, आम सभाएं आयोजित की जाएंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)