देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1500 के पार, 902 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 14 नवंबर ओडिशा में कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 902 नए मामले सामने आए।

इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,07,906 हो गए और मृतकों की संख्या 1500 से अधिक हो गई।

यह भी पढ़े | कर्नाटक के कलबुर्गी में दिवाली पर बड़ी संख्या में खरीदारी करने बाजार में पहुंचे लोग: 14 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सुंदरगढ़ में पांच, खुर्दा में चार और मयूरभंज में दो मरीजों ने कोविड-19 से दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े | Diwali 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल अक्षरधाम मंदिर में करेंगे सामूहिक लक्ष्मी पूजन, यहां देखें लाइव प्रसारण.

राज्य में अब तक 1,510 लोग महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं।

अधिकारी ने कहा कि अब तक खुर्दा जिले में 263, गंजाम में 232 और कटक में 124 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मयूरभंज में संक्रमण के 88, सुंदरगढ़ में 85 और कटक में 70 नए मामले सामने आए।

वर्तमान में राज्य में 11,098 मरीज उपचाराधीन हैं।

अब तक कोविड-19 के कुल 2,95,245 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ओडिशा में संक्रमण की दर 5.9 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)