Diwali 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल अक्षरधाम मंदिर में कर रहे हैं सामूहिक लक्ष्मी पूजन, यहां देखें भव्य उत्सव का लाइव प्रसारण
दिल्ली सरकार का सामूहिक लक्ष्मी पूजन (Photo Credits: YouTube)

नई दिल्ली: 14 नवंबर को दिवाली (Diwali 2020) के अवसर पर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने सामूहिक दिवाली पूजन उत्सव का आयोजन किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम दीवाली का उत्सव एकसाथ मनाएंगे. लेकिन हम लोग किसी भी कीमत पर पटाखे नहीं चलाएंगे. पटाखे चलाना अपने बच्चों और परिवार वालों की जिंदगी के साथ खेलने जैसा है. दीवाली के दिन शाम 7 बजकर 39 मिनट पर हम साथ मिलकर लक्ष्मी पूजा करेंगे.' लक्ष्मी पूजन के दौरान सीएम केजरीवाल के साथ उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा है- 'मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि उस वक्त अपना टीवी खुला रखें और मंत्रोच्चार सुनते हुए पूजा का हिस्सा बनें.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, आप सभी पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहे. आज शाम 7 बजकर 39 मिनट पर दिल्ली के 2 करोड़ लोग मिलकर दिवाली पूजन और मंत्रोचारण करेंगे जिसका टीवी पर लाइव प्रसारण होगा. आइए हम सभी मिलकर दिल्ली की दिवाली का हिस्सा बनें." दीवाली के दिन रात दस बजे तक ही चलेगी मेट्रो: डीएमआरसी.

यहां देखें केजरीवाल सरकार का सामूहिक लक्ष्मी पूजन:

केजरीवाल सरकार द्वारा आयोजित दिवाली पूजन का कार्यक्रम आप आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीटर और उनके फेसबुक पेज पर भी यह प्रसारण लाइव देख सकते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरा मानना है कि जब दिल्ली के दो करोड़वासी एक साथ मंत्रोच्चारण करेंगे तो ये प्रदेश के लिए सकारात्मक अनुभूति का एहसास कराएगा."

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली के 2 करोड़ लोग मिलकर जब एक साथ दीपावली पूजन करेंगे तो चारों ओर अद्भुत तरंगे उत्पन्न होंगी. सभी दृश्य अदृश्य शक्तियां दिल्ली वासियों को अपना आशीर्वाद देंगी. सभी का मंगल होगा."

उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "लक्ष्मी पूजन झंडेवाली माता के मंदिर के 11 विद्वान पंडित विधि विधान से कराएंगे. आरती मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा जी गाएंगे. पूजन और मंत्र उच्चारण का प्रसारण  टीवी और सोशल मीडिया पर लाइव आएगा. आप भी अपना टीवी ऑन करके उसी वक्त अपने परिवार संग साथ पूजन करें.