देश की खबरें | एमएमआरडीए कर्मचारी की इमारत से गिरकर मौत, आत्महत्या के कोण से हो रही है जांच
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, एक अगस्त मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी की कथित रूप से अपने चार मंजिली अपार्टमेंट से गिरकर मौत हो गई।

बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं मृतक कुलवेंद्र सिंह कपूर ने आत्महत्या तो नहीं की है?

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में आज COVID-19 के 9,601 नए मामले सामने आए, 322 की मौत : 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कपूर एमएमआरडीए में निदेशक (व्यवस्था) के पद पर कार्यरत थे।

एमएमआरडीए ने बयान में कहा कि कपूर सरकारी आवास में रहते थे और शुक्रवार की रात को इमारत के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा।

यह भी पढ़े | Amar Singh Passes Away: अपने दोस्त अमर सिंह के निधन पर सिर झुकाए नजर आए अमिताभ बच्चन, बिन कुछ कहे कह दिया सबकुछ.

एमएमआरडीए ने कहा, ‘‘ एमएमआरडीए के अधिकारी, उनकी पत्नी एवं बेटा तत्काल कपूर को माहिम स्थित हिंदुजा अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।’’

बयान के मुताबिक बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बयान में कहा गया कि कपूर की नियुक्ति एमएमआरडीए में जुलाई 2019 में हुई। इससे पहले वह पश्चिमी रेलवे के साथ काम कर रहे थे।

एमएमआरडीए महानगर आयुक्त आरए राजीव ने कहा कि कपूर का आकस्मिक निधन संगठन के लिए बड़ी क्षति है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)