जरुरी जानकारी | डीबी कॉर्प का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 80.84 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 16 जुलाई मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 80.84 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दिव्य मराठी और सौराष्ट्र समाचार जैसे समाचार पत्रों का प्रकाशन करती है।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 117.86 करोड़ रुपये रहा था।

डीबी कॉर्प लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में उसकी परिचालन आय 559.45 करोड़ रुपये रही जो 2024-25 की इसी तिमाही में 589.85 करोड़ रुपये थी।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 479.63 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 458.89 करोड़ रुपये था।

डीबी कॉर्प के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने 2025-26 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर पांच रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा को मंजूरी दी है।

डीबी कॉर्प के प्रबंध निदेशक सुधीर अग्रवाल ने कहा, ‘‘ पिछले वर्ष आम चुनाव के दौरान विज्ञापन राजस्व में हुई अस्थायी वृद्धि के बीच ऊंचे आधार प्रभाव के बावजूद हमारा प्रदर्शन मुख्य तौर पर स्थिर रहा...’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)