हिलरोड (डेनमार्क), तीन फरवरी भारत के युकी भांबरी के लिये दुनिया के नंबर नौ खिलाड़ी होल्गर रूने की चुनौती का सामना करना मुश्किल था और शुक्रवार को यहां डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले-ऑफ मुकाबले में डेनमार्क के शीर्ष एकल खिलाड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर मेजबान देश को 1-0 से आगे कर दिया।
युकी को रूने को हराने के लिये विशेष प्रयास की जरूरत थी लेकिन वह शुरूआती एकल मुकाबले में 58 मिनट में 2-6, 2-6 से हार गये।
उन्नीस साल के रूने ने प्रत्येक सेट में दो बार युकी की सर्विस तोड़ी। रूने ने सात में से चार ब्रेक प्वाइंट को अंक में तब्दील किया जबकि भारतीय खिलाड़ी को अपने प्रतिद्वंद्वी को ब्रेक करने का एक भी मौका नहीं मिला।
रूने ने बेहतरीन खेल दिखाया जबकि युकी अपनी पहली सर्विस पर जूझते दिखे और एक तरफा मुकाबले में चार बार डबल फॉल्ट कर बैठे जो इंडोर हार्ड कोर्ट पर खेला गया।
युकी एटीपी टूर पर एकल छोड़ चुके हैं।
भारत के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल को अपनी टीम को दौड़ में बनाये रखने के लिये दूसरे एकल में ऑगस्ट होल्मग्रेन के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है तो वह विश्व ग्रप दो में रेलीगेट हो जायेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)