भुवनेश्वर, 13 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद अपराजिता सारंगी ने आरोप लगाया है कि ओडिशा में ‘खदान मालिकों के साथ बीजू जनता दल (बीजद) सरकार के अपवित्र गठजोड़’ के कारण सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. पूर्व नौकरशाह और भाजपा नेता सारंगी ने दावा किया कि राज्य सरकार ने हाल ही में नीलाम की गई कुछ खदानों से उत्पादित होने वाले लौह अयस्क की गुणवत्ता घटा दी है.
भुवनेश्वर से सांसद सारंगी ने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है. उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि वित्त वर्ष 2019-2020 में निम्न-श्रेणी के लौह अयस्क का अनुपात 23 प्रतिशत आंका गया था, जो 2021-2022 में बढ़कर 95 प्रतिशत हो गया है. सारंगी ने दावा किया, “यह सरकार और खदान मालिकों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता है.” यह भी पढ़ें : Telangana: भाजपा विधायक स्पीकर के खिलाफ टिप्पणी करने पर विधानसभा से निलंबित
उन्होंने कहा कि इससे पहले न्यायमूर्ति एमबी शाह आयोग ने अवैध खनन की जांच के दौरान 59,000 करोड़ रुपये के नुकसान का पता लगाया था, जिससे राज्य में हड़कंप मच गया था. वहीं, ओडिशा के इस्पात एवं खदान मंत्री पीके मलिक ने सारंगी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ओडिशा के खदान प्रबंधन की सराहना की है.