उत्तर प्रदेश में दलित किशोरी से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार: पुलिस
जमात

मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 अप्रैल उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 16 वर्षीय एक दलित लड़की से उसके पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त लड़की घर में अकेली थी।

पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मंगलवार रात आरोपी युवक ने उनके घर में घुस कर उनकी बेटी से बलात्कार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)