गाजियाबाद (उप्र), पांच जुलाई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास योजना में रहने वाली16 वर्षीय दलित लड़की ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लड़की की उसी कॉलोनी में रहने वाले एक मुस्लिम युवक शोएब (21) से दोस्ती थी। लडकी ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि लड़की अपने मोबाइल फोन पर युवक से बात कर रही थी और उसके पिता ने उसे डांटते हुए बात करने से रोका था, गुस्से में आकर उसने मंगलवार रात तेजाब पी लिया।
उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शोएब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लडकी के पिता ने आरोप लगाया है कि शोएब उनकी नाबालिग बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार है ।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)