देश की खबरें | गाजियाबाद में आग लगने से डेयरी मालिक के अलावा नौ पशुओं की मौत

गाजियाबाद, आठ दिसंबर लोनी की संगम विहार कालोनी में बुधवार की रात एक डेयरी में आग लगने से डेयरी मालिक सुखबीर सिंह (63) के अलावा भैंस के नौ बच्चों (पड़वा) की मौत हो गई। एक भैंस भी झुलस कर घायल हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी (एसडीएम) हिमांशु वर्मा ने बताया कि डेयरी में आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच बिठाई गई है।

उन्होंने बताया कि आग बड़ी तेजी से पूरी डेयरी में फैल गई थी और डेयरी में काम करने वाले कर्मचारी संजय ने तुरंत एक दर्जन भैंसों की रस्सियां काटकर उन्हें मुक्त किया जिससे उनकी जान बच गई।

इस बीच, पड़ोस में रहने वाले हाफिज ने डेयरी से धुंआ निकलते देखा और शोर मचाया। उन्होंने सबमर्सिबल पंप चलाया और पानी की बौछार से आग बुझाई, लेकिन तब तक डेयरी के मालिक और नौ पशुओं की मौत हो चुकी थी।

एसडीएम वर्मा ने कहा कि पशुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद राजस्व विभाग द्वारा डेयरी मालिक के परिजनों को राष्ट्रीय आपदा कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)