देश की खबरें | बदायूं में डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बदायूं (उप्र), 23 अक्‍टूबर बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में डकैतों ने एक घर में परिवार के सदस्‍यों को बंधक बनाकर लूटपाट की।

पुलिस के अनुसार, डकैतों ने बृहस्पतिवार रात परिवार पर हमला किया, जिसमें पांच लोग घायल हो गये। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े | Maharashtra: 87 साल के बुजुर्ग डॉक्टर डॉक्टर रामचंद्र दानेकर कोरोना संकट में निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी, लोगों के घर जाकर करते हैं इलाज.

बदायूं के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक संकल्‍प शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि डकैतों ने करीब 35 हजार रुपये का सामान लूट लिया और पुलिस की तीन टीम इस मामले की जांच कर रही हैं।

पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- बिहार भारत का सम्मान और स्वाभिमान; कुछ लोग फिर ललचाई नजरों से देख रहे हैं.

इस बीच, जिस घर में लूटपाट हुई है, उसके मालिक ने लाखों रुपये का माल लूटे जाने की बात कही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, उझानी कोतवाली इलाके के जजपुरा गांव में रतन सिंह का परिवार घर में सोया हुआ था, तभी बृहस्पतिवार रात आधा दर्जन डकैतों ने घर पर धावा बोल दिया और रतन सिंह के माता-पिता को बंधक बना लिया।

परिजनों के विरोध करने पर डकैतों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और वे घर में रखा जेवर एवं नकदी लूट कर फरार हो गये।

इस घटना में रतन सिंह समेत उसके परिवार के पांच लोग घायल हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)