नयी दिल्ली, 15 जुलाई खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.46 प्रतिशत वृद्धि के साथ 658.71 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कपड़ों और अन्य घरेलू उपयोग के उत्पादों की कम बिक्री होने से उसका मार्जिन कम रहा।
कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 642.89 करोड़ रुपये रहा था।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 18.20 प्रतिशत बढ़कर 11,865.44 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 10,038.07 करोड़ रुपये थी।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 18.24 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11,904.18 करोड़ रुपये रही।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल व्यय अप्रैल-जून, 2023 तिमाही में 19.74 प्रतिशत बढ़कर 11,006.92 करोड़ रुपये रहा।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेविल नोरोन्हा ने कहा, “पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में कुल सकल मार्जिन कम है जिसका मुख्य कारण परिधान और सामान्य माल की बिक्री में आई कमी है।”
डी-मार्ट ने जून तिमाही में तीन नए स्टोर खोले। इस तरह उसके कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 327 हो गई है।
डी-मार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, दमन, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, छत्तीसगढ़ और पंजाब में कार्यरत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)