Cyclone Yaas: कोलकाता बंदरगाह 25 मई से बंद करेगा जहाजों की आवाजाही
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 24 मई: कोलकाता बंदरगाह चक्रवात यास को देखते हुए 25 मई से जहाजों की आवाजाही को निलंबित करेगा. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनित कुमार ने कहा कि एहतियाती उपाय के रूप में यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह से जहाजों का प्रवेश रोक दिया जाएगा, जबकि दोपहर 2 बजे कार्गो (जहाज से आने वाला सामान) रखरखाव के काम को रोक दिया गया. श्रमिकों को सुरक्षा के दृष्टि से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा. Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान 'यास' ने दी दस्तक, ओडिशा के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश शुरू.

बंदरगाह की सड़कों पर माल ढोने वाले वाहनों की आवाजाही शाम छह बजे रोक दी जाएगी. चक्रवात के लिए जारी चेतावनी के मद्देनजर कोलकाता बंदरगाह कई एहतियाती उपाय कर रहा है. चक्रवात के बुधवार दोपहर के आसपास पश्चिम बंगाल की सीमा के साथ उत्तरी ओड़िशा में बालेश्वर के पास पहुंचने की आशंका है.

कुमार ने कह कि कोलकाता डॉक सिस्टम (केडीएस) और हल्दिया डॉक परिसर (एचडीसी) में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. केडीएस और एचडीसी में नियंत्रण कक्ष 21 मई से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. किसी भी आपात स्थिति के लिए ‘टगबोट’ और ‘लॉन्च’ (मदद के लिये विशेष जहाज) उपलब्ध होंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)