भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का असर देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में दिखना शुरू हो गया है. ओडिशा (Odisha) के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना लो प्रेशर एरिया चक्रवाती तूफान 'यास' में बदल गया है और इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने का अनुमान है. Cyclone Yaas: 'बहुत भीषण चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो सकता है साइक्लोन यास, कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, रेलवे ने कैंसिल की 25 ट्रेनें.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इसके अगले 12 घंटे में तेज होने और 24 घंटे में भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि 'यास' के 26 मई की दोपहर को पारादीप और सागर द्वीपों के बीच होते हुए ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से गुजरने का अनुमान है. यह एक बहुत ही भीषण चक्रवाती तूफान होगा जिसमें 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
केंद्रपाड़ा में जोरदार बारिश
#WATCH | Heavy rain lashes Kendrapada in Odisha ahead of #CycloneYaas pic.twitter.com/uqk18rGFB3
— ANI (@ANI) May 24, 2021
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार (26 मई) सुबह तक 'यास' अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार की सुबह यह लो प्रेशर एरिया ओडिशा के पारादीप तथा पश्चिम बंगाल के दीघा के बीच था और इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा मंगलवार तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया, "ओडिशा के चार तटीय जिले भद्रक, बालासोर, केंद्रपाड़ा तथा जगतसिंहपुर इस चक्रवात 'यास' से सर्वाधिक प्रभावित हो सकते हैं." उन्होंने बताया कि 120-165 प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और ओडिशा में भारी बारिश होगी.
ओडिशा सरकार ने बचाव दलों को तैनात किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालने की योजना बना रही है. ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल और दमकल सेवा कर्मियों को तैनात किया है. उसका अनुमान है कि बालासोर तथा भद्रक जिलों में चक्रवात का बहुत अधिक असर हो सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना, हावड़ा, झारग्राम, हुगली और कोलकाता के ज्यादातर इलाकों में बारिश और भारी बारिश होने का अनुमान है.
IMD के मुताबिक, चक्रवात का ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा चक्रवात का असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी दिख सकता है. केरल के तटवर्ती इलाकों के कुछ हिस्से भी इससे प्रभावित हो सकते हैं. इन स्थानों में तेज हवाएं चलने और बारिश का अनुमान है.