Cyclone Yaas Update: बंगाल की खाड़ी में 'यास' भीषण चक्रवाती तूफान में हुआ तब्दील, आज सुबह ओडिशा के धर्मा बंदरगाह के पास दस्तक देने की आशंका
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:  चक्रवात यास (Cyclone Yaas)  मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया.  यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक एम. महापात्र (Director General M. Mahapatra) ने दी.आईएमडी ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी अलर्ट जारी किया है. महापात्र ने कहा, ‘‘उत्तर पश्चिम और बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवाती तूफान यास भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है.’’

यह उत्तर- उत्तर पश्चिम की तरफ मुड़ सकता है तथा इसकी तीव्रता और अधिक हो सकती है. यह बुधवार की सुबह तक उत्तर ओडिशा में धर्मा बंदरगाह के पास दस्तक दे सकता है. यह भी पढ़े: Cyclone Yaas: एनडीआरएफ के प्रमुख एस. एन. प्रधान ने कहा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अब तक सबसे ज्यादा टीमें तैनात

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग ने कहा, ‘‘यह बुधवार की दोपहर उत्तर ओडिशा - पश्चिम बंगाल में पारादीप और सागर द्वीप के तटों के बीच धर्मा के नजदीक से भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में गुजर सकता है. इसने बताया कि पारादीप में डोप्लर मौसम रडार से इसकी निगरानी की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)