Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान 'यास' की आशंका से 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

हाजीपुर, 22 मई (आईएएनएस)| चक्रवाती तूफान 'यास' (Cyclone Yaas) की आशंका को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर (Bhubaneswar, Puri, Yeshwantpur) आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि चक्रवाती तूफान 'यास' की आशंका को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने सुरक्षात्मक रूप से भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि इनमें पटना, मुजफ्फरपुर तथा जयनगर (Patna, Muzaffarpur and Jaynagar) से खुलने और पहुंचने वाली 3 जोड़ी एवं पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (Koderma, Gaya, Sasaram and  Pandit Deen Dayal Upadhyay Junction) आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल को जाने-आने वाली 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. यह भी पढ़ें- Indian Railways: भारतीय रेल पर भी कोरोना का असर, कल से नहीं चलेंगी ये 16 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट.

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा, जबकि एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 25 मई को रद्द रहेगा. इसके अलावा पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को तथा पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा. कुमार ने बताया कि जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा जबकि पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24, 25 एवं 26 मई को तथा नई दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23, 24 एवं 25 मई को रद्द रहेगा. इसी तरह आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को जबकि आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 26 मई को रद्द रहेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है.