देश की खबरें | चक्रवात ‘निवार’: पुडुचेरी में मध्यम बारिश दर्ज की गई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 25 नवंबर चक्रवात ‘निवार’ के आगमन के मद्देनजर पुडुचेरी सरकार का कहना है कि प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

केंद्र शासित प्रदेश में चक्रवाती तूफान के कारण मंगलवार रात से रुक-रुक कर मध्यम बारिश हो रही है।

यह भी पढ़े | GHMC Elections 2020: हैदराबाद में 1 दिसंबर को निकाय चुनाव, अमित शाह-जेपी नड्डा और सीएम योगी BJP के लिए ओवैसी के गढ़ में करेंगे प्रचार.

बुधवार को उपराज्यपाल किरण बेदी ने एक वीडियो संदेश में निवासियों से घर के अंदर रहने की अपील की।

उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि जहां भी जरूरत हो, वहां के लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

यह भी पढ़े | Anil Deshmukh on RT-PCR in Maharashtra: गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले-बिना RT PCR टेस्ट के इन राज्यों का कोई भी यात्री महाराष्ट्र में नहीं कर सकता एंट्री.

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा सरकारी तंत्र आपकी सेवा में है और सुरक्षा के लिए सरकार के निर्देशों पर ध्यान दें।”

पुडुचेरी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

यह आदेश मंगलवार को रात नौ बजे लागू हुआ और बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)