मुंबई:- महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस में रफ्तार दिख रही है. जिसे लेकर अब राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली-NCR,राजस्थान, गुजरात, गोवा से आने वाले यात्रियों के लिए महाराष्ट्र की सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmuh) ने भी बयान जारी कर कहा है कि दिवाली के बाद से कोरोना फैलने के चांसेज़ बढ़े हैं. जिसके मद्देनजर अब सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से जो भी लोग रेल, फ्लाइट या सड़क मार्ग से आ रहे हैं उन्हें RT PCR टेस्ट अनिवार्य हॉग. उन्होंने कहा कि जब तक वो तीन दिन पहले की टेस्ट रिपोर्ट नहीं बताते उन्हें राज्य में एंट्री नहीं मिलेगी.
बता दें कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा में कोरोना केस पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़े हैं. जिसके बाद गुजरात और राजस्थान में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था. जबकि दिल्ली में कोरोना के केस सबसे अधिक पाए जा रहे हैं. जो राज्य की सरकार के लिए एक चिंता का विषय है. क्योंकि गुजरात और दिल्ली इन दो राज्यों में मुंबई से बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने लिए महाराष्ट्र की सरकार अब ठोस फैसले ले रही है. RT-PCR Test in Maharashtra: कोरोना संकट के चलते दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए आज से आरटी पीसीआर टेस्ट से गुजरना हुआ अनिवार्य.
ANI का ट्वीट:-
दिवाली के बाद से कोरोना फैलने के चांसेज़ बढ़े हैं इसलिए दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से जो भी लोग रेल, फ्लाइट या सड़क मार्ग से आ रहे हैं उन्हें RT PCR टेस्ट अनिवार्य है। जब तक वो तीन दिन पहले की टेस्ट रिपोर्ट नहीं बताते उन्हें राज्य में एंट्री नहीं मिलेगी:महाराष्ट्र गृहमंत्री pic.twitter.com/qBj9cbY6cb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2020
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,89,800 हो गई. वहीं, संक्रमण से 30 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 46,683 हो गई है. राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 4,086 मरीजों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही अबतक 16,58,879 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 83,221 कोविड-19 रोगियों का इलाज चल रहा है.