पुडुचरी, 26 नवंबर चक्रवात के मद्देनजर केन्द्र शासित प्रदेश में 24 नवंबर से लागू निषेधाज्ञा वापस ले ली गई है।
सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा को वापस लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट पूर्वा गर्ग ने कहा कि चक्रवात के मद्देनजर शुरुआती आकलन के अनुरूप प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का, राहत और बचाव का काम पूरा कर लिया और केन्द्र शासित प्रदेश में कहीं से भी जनहानि या संपत्ति को अधिक नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि 24 नवंबर से आज सुबह छह बजे तक लागू निषेधाज्ञा वापस ली जाती है।
इस बीच, उपराज्यपाल किरण बेदी ने पुडुचेरी के लोगों को संबोधित करते हुए अपने संदेश में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही प्रशासन चक्रवात से उत्पन्न हालात से निपटने और जान-माल की सुरक्षा करने में सफल रहा है।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: शादियों में डीजे और बैंड-बाजा बजाने की मिली छुट, बस करना होगा ये काम.
पुडुचेरी और कराईकल के जिलाधिकारियों की ओर से tos/the-laughter-echoed-again-in-sidhu-moosewalas-house-mother-charan-kaur-gave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html" class="drop-thumb-link" title="BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर">BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर