नई दिल्ली, 8 जून: सीबीआईसी ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग 31 दिसंबर तक पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से संपर्क रहित मूल्यांकन लागू करेगा, जिसकी शुरुआत सोमवार को चेन्नई और बेंगलुरु से हुई. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने एक परिपत्र में कहा कि चूंकि संपर्क रहित मूल्यांकन सीमा शुल्क मूल्यांकन के मौजूदा तरीके से एकदम अलग है, इसलिए इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है, ताकि व्यापारियों और हितधारकों के काम में किसी तरह की बाधा के बिना इन बदलावों को अपनाया जा सके.
परिपत्र में कहा गया, "इस प्रकार बोर्ड ने चरणबद्ध तरीके से संपर्क रहित मूल्यांकन शुरू करने का फैसला किया है, जिसकी शुरुआत उन स्थानों से होगी, जिन्हें पहले की पायलट कार्यक्रमों का अनुभव है." परिपत्र में कहा गया है कि पहला चरण बेंगलुरु (Bengaluru) और चेन्नई में आठ जून 2020 से शुरू होगा, जो मुख्य रूप से सीमा शुल्क अधिनियम, 1975 अध्याय 84, 85 के तहत आने वाली आयातित वस्तुओं के लिए होगा. अध्याय 84, 85 कुछ मशीनों और बिजली के उपकरणों से संबंधित है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच 2.14 लाख करोड़ रुपये के आयात को मंजूरी, शुल्क मिला 28,810 करोड़ रुपये
इसमें कहा गया कि 31 दिसंबर 2020 तक पूरे भारत में चरणबद्ध ढंग से संपर्क रहित मूल्यांकन को लागू करने की योजना है. सीबीआईसी ने चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात और विशाखापत्तनम में सीमा शुल्क केंद्रों पर इसके लिए पायलट योजनाओं का संचालन किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)