CSK Beat RCB, IPL 1st Match: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की बादशाहत बरकरार, सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हराया

डुप्लेसी को रोकने के लिए लगाये गये मुस्तफिजुर ने पावरप्ले में पिच की मदद से दो विकेट चटकाये. मुस्तफिजुर ने डुप्लेसी के बाद रजत पाटीदार को आउट किया. दीपक चाहर ने फिर ग्लेन मैक्सवेल को भी खाता भी नहीं खोलने दिया. दो से ज्यादा महीनो बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाये.

शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के शुरूआती मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर यहां चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर अपना दबदबा जारी रखा. पहले सीएसके के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (29 रन देकर चार विकेट) ने अपनी ‘वैरिएशन’ से चार विकेट झटककर आरसीबी को मुश्किल में डाल दिया था. IPL 2024, Orange And Purple Cap Updates: जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

लेकिन अनुज रावत (48 रन) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से आरसीबी छह विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाने में सफल रही. पर उसके गेंदबाज अपनी गलतियों से सीएसके को दबाव में लाने के बावजूद जीत दर्ज करने से नहीं रोक सके. सीएसके ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर अपने नये कप्तान रूतुराज गायकवाड़ को जीत से शुरूआत करायी.

शिवम दूबे (28 गेंद में नाबाद 34 रन) और रविंद्र जडेजा (17 गेंद में नाबाद 25 रन) पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़कर सीएसके को जीत तक ले गये. गायकवाड़ (15 रन) ने रचिन रविंद्र (15 गेंद में 37 रन) के साथ अच्छी शुरूआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. पर रचिन रविंद्र ने आईपीएल में पदार्पण में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के जमाये.

गायकवाड़ (15 गेंद, तीन चौके) यश दयाल की गेंद पर आउट हुए. रचिन रविंद्र को कर्ण शर्मा ने अपना शिकार बनाया. अजिंक्य रहाणे ने दो छक्के से 19 गेंद में 27 रन और डेरिल मिचेल ने भी दो छक्के से 18 गेंद में 22 रन बनाये. ये दोनों कैमरन ग्रीन के शिकार हुए.

इससे पहले आरसीबी ने मुस्तफिजुर के झटकों से उबरते हुए अनुज रावत (25 गेंद) और कार्तिक की मदद से सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. अनुज रावत (25 गेंद) ने तुषार देशपांडे के खिलाफ 25 रन जड़े और अनुभवी क्रिकेटर कार्तिक (नाबाद 38) के साथ मिलकर सिर्फ 57 गेंद में पर छठे विकेट के लिए 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी.

शुरू में सतर्क होकर खेल रहे रावत ने देशपांडे पर तीन छक्के और एक चौके जड़कर पारी का रुख बदल दिया जिससे आरसीबी ने अपने आखिरी छह ओवर में 83 रन बनाये. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 35 रन की पारी खेली. रावत ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाये.

इससे पहले मुस्तफिजुर ने अपने पहले दो ओवरों में चार विकेट लेकर आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 78 रन कर उसे दबाव में ला दिया था. पारी में पहले मुस्तफिजुर ने दबदबा बनाया, लेकिन उसके बाद रावत ने सूझ समझ वाली पारी खेली. अगर माथिशा पाथिराना सीएसके में शामिल होने के लिए फिट होते तो शायद मुस्तफिजुर को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलती.

डुप्लेसी को रोकने के लिए लगाये गये मुस्तफिजुर ने पावरप्ले में पिच की मदद से दो विकेट चटकाये. मुस्तफिजुर ने डुप्लेसी के बाद रजत पाटीदार को आउट किया. दीपक चाहर ने फिर ग्लेन मैक्सवेल को भी खाता भी नहीं खोलने दिया. दो से ज्यादा महीनो बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाये.

पावरप्ले में केवल छह गेंदों का सामना करने के बाद कोहली का पहला आक्रामक स्ट्रोक महेश तीक्ष्णा की गेंद पर छक्का था. लेकिन दो महीने के पितृत्व अवकाश के बाद वापसी के दौरान वह लय में नहीं दिखे. वह गलत समय पर लगाये पुल शॉट के कारण कैच आउट हुए. अजिंक्य रहाणे ने डीप मिड विकेट पर कैच लिया लेकिन वह फिसलने वाले थे तो उन्होंने इसे रचिन रविंद्र की ओर फेंका जिन्होंने कैच लपक लिया. कोहली के बाद मुस्तफिजुर ने कैमरन ग्रीन (18 रन) को बोल्ड किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Chennai Chennai Super Kings Chennai Super Kings and Royal Challengers Bangalore Chennai Super Kings vs Royals Challengers Bengaluru CSK CSK and RCB CSK vs RCB Delhi Capitals Faf du Plessis Gujarat Titans indian premier league Indian Premier League 2024 IPL IPL 2024 Kolkata Knight Riders Lucknow Super Giants MA Chidambaram Stadium MS Dhoni Mumbai Indians Punjab Kings Rajasthan Royals Ravindra Jadeja RCB Royal Challengers Bangalore SunRisers Hyderabad Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2024 Tata IPL Tata IPL 2024 Virat Kohli Virat Kohli Stats Again CSK आईपीएल आईपीएल 2024 आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2024 एमए चिदम्बरम स्टेडियम एमएस धोनी कोलकाता नाइट राइडर्स खेल आईपीएल लीड सीएसके गुजरात टाइटंस चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2024 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स फाफ डु प्लेसिस मुंबई इंडियंस रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू लखनऊ सुपर जाइंट्स विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद सीएसके सीएसके और आरसीबी सीएसके बनाम आरसीबी

\