नयी दिल्ली, 10 दिसंबर: दिल्ली पुलिस ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक 30 वर्षीय पहलवान कांस्टेबल की शिकायत पर अर्धसैनिक बल के मुख्य खेल अधिकारी तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खजान सिंह और कोच सुरजीत सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न, बलात्कार तथा धमकी देने का मामला दर्ज किया है. हालांकि खजान सिंह ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित सीआरपीएफ कांस्टेबल के आरोपों को खारिज कर दिया जबकि सुरजीत सिंह की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. शिकायतकर्ता कांस्टेबल पहलवान भी है.
प्राथमिकी के अनुसार कांस्टेबल ने खजान और सुरजीत पर बल में ''सेक्स स्कैंडल'' चलाने का भी आरोप लगाया है. कांस्टेबल का आरोप है कि इसमें उनके ''कई साथी'' भी शामिल हैं.
सीआरपीएफ में डीआईजी -रैंक के अधिकारी खजान सिंह ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था.
उन्होंने 'पीटीआई-' से कहा, ''आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. मेरी छवि खराब करने के लिये ये सब किया गया.''